खेल

भारत ने जीता दूसरा टेस्ट:श्रेयस ने लगाया विनिंग शॉट, सीरीज 1-1 से बराबर; टीम इंडिया की केप टाउन में पहली जीत स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

 

 

केप टाउन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन ही 7 विकेट से हरा दिया। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। भारत को दूसरी पारी में 79 रन का टारगेट मिला था। टीम ने इसे 3 विकेट खोकर हासिल कर 

 

 

बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 पर ऑलआउट हुआ, जबकि भारत भी अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सका। टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए। टीम आखिरी पारी में 78 रन से आगे रही, इसलिए भारत को 79 रन का टारगेट मिला था। भारत ने इसे 12वें ओवर में हासिल कर लिया।

 

 

सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस गेंदबाज ने पहली पारी में 15 रन देकर छह और दूसरी पारी में 31 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज संयुक्त रूप से भारत के जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर को दिया गया। बुमराह ने सीरीज में 12 विकेट लिए। वहीं अपने करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने 201 रन बनाए।

1 घंटे पहले

 

केप टाउन में भारत की पहली टेस्ट जीत 

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने यहां 6 टेस्ट खेले थे और एक में भी टीम को जीत नहीं मिली थी। उन्हें 4 में हार मिली थी और महज 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे।

1 घंटे पहले

 

भारत ने 12 ओवर में जीता टेस्ट

दूसरे सेशन में 79 रन का टारगेट देख टीम इंडिया ने अटैकिंग अप्रोच अपनाया। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहली ही बॉल पर चौका लगाया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले ओवर में 11 रन बटोरे। यशस्वी ने अपना अटैकिंग अप्रोच जारी रखा और तेजी से 6 चौके लगा दिए।

यशस्वी 23 बॉल में 28 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार हुए। उनके बाद शुभमन गिल 10 और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन और कगिसो रबाडा को भी 1-1 विकेट मिला। आखिर में रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 12 ओवर में टीम को 3 विकेट के नुकसान पर जीत के पार पहुंचा दिया।

1 घंटे पहले

 

श्रेयस अय्यर ने लगाया विनिंग शॉट

 

जीत के बाद रोहित को गले लगाते अय्यर।

भारत ने 12वें ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन का टारगेट हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने मार्को यानसन की बॉल पर लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। वह कप्तान रोहित शर्मा (17 रन) के साथ 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

1 घंटे पहले

खबरें और भी हैं...